Home » दुनिया » पाकिस्तान: पाकिस्तान की मस्जिदों में पांच वक़्त की नमाज़ शुरू

पाकिस्तान: पाकिस्तान की मस्जिदों में पांच वक़्त की नमाज़ शुरू

👤 mukesh | Updated on:22 May 2020 11:59 AM GMT

पाकिस्तान: पाकिस्तान की मस्जिदों में पांच वक़्त की नमाज़ शुरू

Share Post

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कट्टरपंथी मौलानाओं के दबाव में आकर अब हर दिन मस्जिद में पांच वक़्त नमाज़ की अनुमति दे दी है| सिंध के बाद पंजाब प्रांत ने भी ऐलान कर कहा कि धर्मस्थलों को पूरी तरह खोल दिया जाएगा. कुछ दिन पहले ही मौलानाओं ने प्रधानमंत्री इमरान खान को जल्द से जल्द मस्जिदों में पांचों वक़्त की नमाज़ पढ़ने की इजाजत देने के लिए कहा था. मौलानाओं ने इमरान खान से कहा कि ईद को देखते हुए लॉक डाउन के कारण मस्जिद परमेंदिए गए दिशा-निर्देश का पूरे तरीके से पालन करने का वादा किया है .मौलानाओं और उलेमाओं की बैठक कराची के जामिया दार-उल-उलूम में हुई थी जहां ये निर्णय सबके सहमती से लिया जायेगा . मौलानाओ ने कहा की मस्जिदों में पांच वक़्त की नमाज़ शुरू करने की बहुत जरूरत है.पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट देने के बाद लोगों के लिये धर्मस्थलों को फिर से खोलेगी. एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान प्रांत में 544 धर्मस्थलों को खोलने का प्रस्ताव और इस कार्य के लिये मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पेश की गई.(हि.स.)


Share it
Top