Home » दुनिया » लाहौर में 35 कोरोना संक्रमितों में 22 डॉक्टर

लाहौर में 35 कोरोना संक्रमितों में 22 डॉक्टर

👤 mukesh | Updated on:22 May 2020 12:00 PM GMT

लाहौर में 35 कोरोना संक्रमितों में 22 डॉक्टर

Share Post

नई दिल्ली । लाहौर जनरल अस्पताल में कोरोनावायरस के लिए 35 मेडिकल स्टाफ, जिसमें 4 नर्सिंग स्टाफ, 9 पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ 22 डॉक्टर्स भी शामिल हैं, कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी स्वास्थ्य कर्मचारी अस्पताल के विभिन्न वार्डों और विभागों में सही से सामाजिक दूरी का पालन कर रहे थे। अधिकांश डॉक्टर जिन्हें कोरोनावायरस पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी, वे ऑर्थोपेडिक वार्ड और कोरोनावायरस परीक्षण प्रयोगशाला में ड्यूटी कर रहे थे और रोगियों और डॉक्टरों के मेडिकल परीक्षण में लगे हुए थे । अस्पताल प्रशासन ने ईद की छुट्टियों तक आर्थोपेडिक वार्ड और कुछ अन्य विभागों को बंद करने का फैसला किया है ।

अस्पताल प्रशासन ने कहा कि डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के बीच कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़ने से चिंताएं बढ़ गयी हैं। लाहौर जनरल अस्पताल शहर की प्रमुख स्वास्थ्य सुविधाओं में से एक है। यह लाहौर का पहला अस्पताल है जहाँ कोरोनावायरस का टेस्ट किया जाता है। अस्पताल प्रशासन ने कहा, "हम एहतियाती उपाय कर रहे हैं और आर्थोपेडिक वार्ड को बंद कर दिया है । वार्ड को ईद की छुट्टियों के बाद खोला जाएगा। हमारे पास पहला और मुख्य कोरोनावायरस परीक्षण प्रयोगशाला है और कर्मचारी दैनिक आधार पर परीक्षण कर रहे हैं। एजेंसी/हिस

Share it
Top