Home » दुनिया » एमीरेट्स ने फिर से अपनी सेवाएं शुरू की, स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान

एमीरेट्स ने फिर से अपनी सेवाएं शुरू की, स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान

👤 mukesh | Updated on:23 May 2020 9:51 AM GMT

एमीरेट्स ने फिर से अपनी सेवाएं शुरू की, स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान

Share Post

नई दिल्ली । दुबई आधारित एमीरेट्स एयरलाइन ने फिर से 9 गंतव्यों के लिए अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। इस दौरान स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

कोरोना के कारण कैबिन क्रू के सदस्यों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उन्हे पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) दिए गए हैं।

गुरुवार को जारी किए गए प्रमोशनल वीडियो में दिखाया गया था कि किस तरह लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं।

दरअसल एमीरेट्स ने 8 देशों के 9 शहरों में फ्लाइट्स का संचालन शुरू किया है। यूके और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी सेवाएं शुरू की गई हैं।

एमीरेट्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अदेल अल रेधा ने बयान जारी कर कहा है कि यात्रियों की हर यात्रा पर व्यापक कदम उठाया जा रहा है। कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिस जगह पर लोगों के बार-बार हाथ लगते हैं वहां पर सैनिटाइजेशन को बढ़ा दिया गया है। कोरोना के संक्रमण होने का खतरा बहुत कम है क्योकि हमने चेक इन से लेकर यात्रियों के उतरने तक हर चीज की समीक्षा कर उसे फिर से डिजाइन किया है। हमारे द्वारा उठाया गया हर कदम खतरे को कम करता है। हमारा लक्ष्य यही है कि हम जितना हो सके उतना यात्रा को सुरक्षित बनाएं।

नए कदमों के तहत यात्रियों को दुबई एयरपोर्ट पर ही चेक इन काउंटर्स पर हाइजीन किट्स प्रदान किए गए हैं। इन किट्स में मास्क,ग्लव्स, एंटीबैक्टीरियल वाइप्स और हैंड सैनिटाइज़र शामिल हैं।

एयरपोर्ट पर दस्ताने और मास्क दोनों पहनना अनिवार्य किया जाएगा जबकि फ्लाइट में मास्क पहनना अनिवार्य है। साथ ही कर्मचारियों को नई यूनीफॉर्म दी गई है जो पीपीई के साथ है। इसके अलावा केबिन में एडवांस्ड हेपा एयरफिल्टर्स लगाए गए हैं जो 99.97 प्रतिशत वायरस और धूल को नष्ट करता है। एजेंसी/हिस

Share it
Top