Home » दुनिया » चीन की 33 और कंपनियों को काली सूची में जोड़ेगा अमेरिका

चीन की 33 और कंपनियों को काली सूची में जोड़ेगा अमेरिका

👤 manish kumar | Updated on:24 May 2020 11:11 AM GMT

चीन की 33 और कंपनियों को काली सूची में जोड़ेगा अमेरिका

Share Post

नई दिल्ली। चीन की सेना या उइगर मुसलमानों के उत्पीड़न से कथित रूप से संबंधों के लिए 33 चीनी फर्मों और संस्थानों को अमेरिका आर्थिक काली सूची में जोड़ने की तैयारी कर रहा है।

अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने कहा कि सात कंपनियों और दो संस्थानों को उइगरों के चीन के दमन के अभियान, मानव अधिकारों के उल्लंघन और बड़े पैमाने पर मनमानी कैद में रखने, जबरन श्रम और उच्च प्रौद्योगिकी निगरानी से जुड़े होने के लिए काली सूची में शामिल किया गया। यह भी कहा कि दो दर्जन अन्य कंपनियों, सरकारी संस्थानों और वाणिज्यिक संगठनों को चीनी सेना द्वारा उपयोग की जाने वाली वस्तुओं की खरीद करने के कारण काली सूची में शामिल किया गया।

काली सूची में दर्ज कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और चेहरे की पहचान (फेशियल रिकग्निशन) जैसी तकनीकों पर फोकस करती हैं। यह ऐसा बाजार है जिसमें अमेरिका की एनवीडिया कॉर्प और इंटेल कॉर्प जैसी चिप कंपनियां काफी निवेश करती रही हैं। इनमें से एक नाम नेटपोसा है, जो चीन की सबसे प्रसिद्ध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों में से एक है जिसके फेशियल रिकग्निशन से जुड़ी सहायक कंपनी उइगर मुसलमानों की निगरानी से जुड़ी है।(हि.स.)

Share it
Top