Home » दुनिया » आज ईद के मौके पर ईरान में मस्जिद एवं बाजार खुले

आज ईद के मौके पर ईरान में मस्जिद एवं बाजार खुले

👤 manish kumar | Updated on:25 May 2020 5:11 AM GMT

आज ईद के मौके पर ईरान में मस्जिद एवं बाजार खुले

Share Post

नई दिल्ली। ईद के मौके पर आज यानि सोमवार को ईरान में धार्मिक स्थल एवं बाजारों को खोल दिया गया है, हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यहां एहतियात के तौर पर सुरक्षा भी बरती जा रही है और सामाजिक दूरी का ख्‍याल भी रखा जा रहा है । है।

विदित हो कि गत दिन पहले राष्ट्रपति हसन रुहानी ने टेलीविजन के माध्यम से कहा कि म्यूजियम और ऐतिहासिक स्थलों को खोल दिया जाएगा जो ईद दुल फितर के पर्व को मनाने के साथ मेल खाता है जिसके साथ मुस्लिमों के रोजे रखने वाले महीना खत्म हो जाएगा।

सोमवार को सुबह ईरान में मस्जिदों को खोल दिया गया उनमें भी शामिल है जो कोरोना महामारी के केन्द्र बिंदू बन गई थी।

उल्लेखनीय है कि हसन रुहानी ने इससे पहले पिछले हफ्ते कहा था कि मस्जिदों को सुबह और दोपहर को 3 घंटों के लिए खोला जाएगा। हालांकि मस्जिद के कुछ हिस्से जैसे संकीर्ण गलियारे बंद रहेंगे। उन्होंने कहा था कि सभी कामगार अगले शनिवार से अपने काम पर लौट सकेंगे। हम कह सकते हैं कि हम कोरोना के तीन चरणों को पार कर गए हैं।

चौथे चरण में ईरान के 31 प्रांतों में से 10 में संक्रमण रह गया है जहां पर बेहतर स्थिति है और लगातार बेहतर स्क्रीनिंग की सुविधा है और जहाँ संक्रमित लोगों को अन्य लोगों से अलग रखा जा रहा है।

Share it
Top