Home » दुनिया » कतर में कोरोना के कारण 3 अन्य मौतें, 1751 नए मामले दर्ज

कतर में कोरोना के कारण 3 अन्य मौतें, 1751 नए मामले दर्ज

👤 manish kumar | Updated on:26 May 2020 5:47 AM GMT

कतर में कोरोना के कारण 3 अन्य मौतें, 1751 नए मामले दर्ज

Share Post

नई दिल्ली । कतर के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को कोरोना के कारण 3 अन्य लोगों की मौत और 1751 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।

इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,439 हो गई है और अब तक कुल 26 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 35,076 एक्टिव मामले हैं। मंत्रालय की ओर से 1,193 लोगों के ठीक होने की घोषणा भी की गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,363 हो गई है।

नए संक्रमितों में 22 लोगों की हालत नाजुक है और इनका कॉम्पलीकेशंस के कारण इंटेंसिव केयर ट्रीटमेंट हो रहा है। इसके बाद इंटेंसिव केयर का इलाज लेने वाले लोगों की संख्या 202 हो गई है। नए मामलों में ज्यादातर बाहर से आए वर्कर्स हैं और पहले से संक्रमितों के संपर्क में आए हैं।

एपीडैमोलॉजिकल और इंवेस्टीगेशन टीम के द्वारा किए गए कोरोना टेस्ट से नए संक्रमितों का जल्दी पता लग सका। हाल ही के दिनों में संक्रमितो की संक्या में तेजी से बढ़ोतरी के बाद कतर प्रशासन ने टेस्ट और तेजी के साथ करना शुरू कर दिया। इसके बाद पिछले 24 घंटों में 4, 341 टेस्ट किए गए। देश में अब तक कुल 192,484 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं।

वैश्विक स्तर पर कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 54 लाख से अधिक हो गई है और 3 लाख 44 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। एजेंसी/हिस

Share it
Top