Home » दुनिया » बैलिस्टिक मिसाइल अटैक में बाल बाल बचे यमन के रक्षा मंत्री

बैलिस्टिक मिसाइल अटैक में बाल बाल बचे यमन के रक्षा मंत्री

👤 manish kumar | Updated on:28 May 2020 5:14 AM GMT

बैलिस्टिक मिसाइल अटैक में बाल बाल बचे यमन के रक्षा मंत्री

Share Post

नई दिल्ली । यमन के सेंट्रल प्रांत मारीब में स्थित रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय में मंगलवार देर रात बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया। इस हमले में यमन के रक्षा मंत्री मोहम्मद अल-मकदशी बाल बाल बच गए। यह हमला रक्षा मंत्री मोहम्मद अल-मकदशी और सेना अन्य कमांडरों की बैठक को लक्ष्य कर किया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में कम से कम 7 सैनिकों की मौत हो गई है और 10 अन्य घायल हो गए। मरीब के एक सुरक्षा अधिकारी ने हमले के लिए हूती मिलिशिया परआरोप लगाया। हालांकि हूतियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

उल्लेखनीय है कि साल 2014 के बाद से यमन हिंसा की चपेट में है। हूती विद्रोहियों ने देश की राजधानी सना सहित देश के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर लिया है। यह संकट 2015 में और बढ़ गया जब सउदी के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने हूतियों का क्षेत्रिय लाभ हासिल करने के लिए विनाशकारी हवाई अभियान शुरू किया था।

Share it
Top