Home » दुनिया » कुवैत में कोरोना से 752 नए मरीज हुए ठीक, अब तक की सबसे अधिक दैनिक वृद्धि

कुवैत में कोरोना से 752 नए मरीज हुए ठीक, अब तक की सबसे अधिक दैनिक वृद्धि

👤 mukesh | Updated on:29 May 2020 11:10 AM GMT

कुवैत में कोरोना से 752 नए मरीज हुए ठीक, अब तक की सबसे अधिक दैनिक वृद्धि

Share Post

नई दिल्ली । कुवैत में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 752 मरीज ठीक हो गए हैं जो अब तक ठीक हुए लोगों की सबसे अधिक दैनिक वृद्धि है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

इसके साथ ही देश में 3,396 अन्य लोगों की कोरोना जांच की गई जिसके बाद 845 नए मामलों का पता लगा। अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,112 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार कोरोना से 10 नई मौत भी हुई हैं और मरनेवालों की संख्या बढ़कर 185 हो गई है।

उल्लेखनीय है कि स्वास्थय मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद भी कुवैत में संक्रमित लोगों में से आधे से अधिक ठीक हो गए हैं। इसी बीच 15,229 सक्रिय मामलों में 197 आईसीयू में भर्ती हैं और बाकी मरीजों की हालत स्थिर है और हल्के लक्षण हैं।

कुवैत में संक्रमण के पहले 3 मामले 24 फरवरी को सामने आए थे और यह सभी ईरान से लौटे थे। इसके बाद 22 मार्च को 11 घंटों का कर्फ्यू लगाया गया। इसके बाद कर्फ्यू को 10 मई को 24 घंटों के लॉकडाउन में बढ़ाया गया। हालांकि सरकार ने कहा है कि वह 30 मई के बाद 24 घंटे के कर्फ्यू को नहीं बढ़ाएंगे।

Share it
Top