Home » दुनिया » रूस में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 387,623 हुई

रूस में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 387,623 हुई

👤 manish kumar | Updated on:30 May 2020 8:17 AM GMT

रूस में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 387,623 हुई

Share Post

नई दिल्ली। रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 8,572 मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 387,623 हो घई है। कोरोना वायरस रिस्पांस सेंटर की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी मिली।

मरनेवालों की संख्या बढ़कर 4,374 हो गई है और पिछले 24 घंटों में 8,264 लोग ठीक हो गए हैं जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 159,257 हो गई है। मॉस्को जो देश में सबसे अधिक प्रभावत क्षेत्र है, वहां पर पिछले 24 घंटों में 2,332 नए मामले दर्ज हुए हैं, वहां पर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 175,829 हो गई है।

गुरुवार तक 305,061 लोगों को मेडिकल निगरानी में रखा गया है। देश में अब तक कुल 10 मिलियन से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। मॉस्को क्षेत्र में अब यात्रा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक पास की जरूरत नहीं है। मॉस्को के मेयर ने गुरुवार को कहा था कि अगर शहर में कोरोना के लिए बनाए गए अस्थायी अस्पतालों को फिर से स्थापित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना से 58 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं और 3 लाख 59 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

Share it
Top