Home » दुनिया » अमेरिका में कम नहीं हो रहा कोरोना संक्रमण, 1.06 लाख लोगों की मौत

अमेरिका में कम नहीं हो रहा कोरोना संक्रमण, 1.06 लाख लोगों की मौत

👤 Veer Arjun | Updated on:3 Jun 2020 7:38 AM GMT

अमेरिका में कम नहीं हो रहा कोरोना संक्रमण, 1.06 लाख लोगों की मौत

Share Post

वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 1.06 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 18 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख को पार कर 1,06,180 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 18 लाख का आंकड़ा पार कर 18,31,806 हो गयी है।

अमेरिका में 4.5 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। अमेरिका का न्यूयाॅर्क और न्यूजर्सी प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के करीब चार लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 29 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

इसी तरह से न्यूजर्सी में अब तक कोरोना संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 11 हजार से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स, मिशीगन, इलिनॉयस, कैलिफोर्निया, लूजियाना और पेंसिल्वेनिया जैसे प्रांत भी कोविड-19 का प्रकोप झेल रहे हैं। इन सभी प्रांतों में कोरोना से ढाई हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Share it
Top