Home » दुनिया » पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 3938 नए मामले दर्ज

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 3938 नए मामले दर्ज

👤 manish kumar | Updated on:3 Jun 2020 8:21 AM GMT

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 3938 नए मामले दर्ज

Share Post

नई दिल्ली। । पाकिस्तान में कोरोना के अबतक 76,398 मामले दर्ज हुए है,वहीं इस वायरस से अब तक ठीक होने वाली की संख्या बढ़कर 27,110 हो गयी है। 1,621 लोगों की इस वायरस से मौत हो गयी है।

पाकिस्तान में सिर्फ मंगलवार को 3,938 नए मामले सामने आये हैं । इस बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि इस बीमारी का कोई वैक्सीन आने तक लोगों को कोविड-19 के साथ रहना सीखना चाहिए और अगर हम सावधानी बरतें तो हम इसके साथ रह सकते हैं ।

इमरान खान ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए गठित निकाय राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक के बाद यह बात कही। मंत्रालय के अनुसार, सिंध में कोरोना वायरस के 29,647 मरीज हैं जबकि पंजाब में 27,850, खैबर-पख्तूनख्वा में 10,485, बलूचिस्तान में 4,514, इस्लामाबाद में 2,893 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 271 मरीज हैं। अब तक 5,77,974 परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से 16,548 परीक्षण पिछले 24 घंटों में किए गए हैं।

Share it
Top