Home » दुनिया » बांग्लादेश की बूढ़ीगंगा में नाव डूबी, 28 लोगों की मौत

बांग्लादेश की बूढ़ीगंगा में नाव डूबी, 28 लोगों की मौत

👤 manish kumar | Updated on:30 Jun 2020 9:08 AM GMT

बांग्लादेश की बूढ़ीगंगा में नाव डूबी, 28 लोगों की मौत

Share Post

कोलकाता। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के श्यामबाजार इलाके में सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब बूढ़ीगंगा नदी में नाव डूबने से 28 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन बच्चे और छह महिलाएं शामिल हैं। जबकि 12 लोगों का पता नहीं चला है। उनकी तलाश की जा रही है।

घटना सोमवार सुबह 9:30 बजे की है। बांग्लादेश इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, अग्निशमन विभाग, रिवर पुलिस, कोस्ट गार्ड और बांग्लादेश नेवी की टीम बाकी लोगों की तलाश में जुटी है। हादसे का कारण नौका का एक अन्य जहाज से टकरा जाना बताया गया है।फायर सर्विस कंट्रोल रूम अधिकारी रोजिना इस्लाम ने कहा है कि रोजाना की तरह नौका में सवार होकर लोग जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

बीआईडब्ल्यूटीए के ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर एमडी सेलिम ने बताया है कि बोट (नौका) मॉर्निग बर्ड मुंशीगंज से सदरघाट की ओर जा रहा था। जब वह चांदपुर से आ रहे थे, तभी बोट मोयूरी -2 जहाज से टकरा गया। अभी 12 लोग लापता है। उनकी तलाश की जा रही है।

Share it
Top