Home » दुनिया » कनाडा ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर की चीन की निंदा

कनाडा ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर की चीन की निंदा

👤 manish kumar | Updated on:5 July 2020 5:18 AM GMT

कनाडा ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर की चीन की निंदा

Share Post

नई दिल्ली। कनाडा ने हाल ही में एक बयान जारी कर हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर चीन की निंदा की और उस अंतरराष्ट्रीय समुदाय में शामिल हो गया जिसने चीन की निंदा की है।

कनाडा के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि हांगकांग पर चीन द्वारा लगाया गया कानून न्यायपालिका, कानून और लोगों की सहभागिता के बिना सीक्रेट मैनर में पारित किया गया और यह अंतरराष्ट्रीय बाध्याता का उल्लंघन है। कनाडा हांगकांग को संवेदनशील समानों का निर्यात करेगा। ठीक उसी तरह से जिस प्रकार चीन से करता है।

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने कहा कि वह अपने नागरिकों को इस नए सुरक्षा कानून के संभावित प्रभावों से अवगत कराने के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को भी अपडेट कर रहे हैं। कनाडा की सरकार दुनिया भर में मानव अधिकारों और कानून के शासन की रक्षा के लिए इसमें शामिल लोगों के साथ काम करना जारी रखेगी। साथ ही हम कनाडा और हांगकांग के बीच सार्थक आदान-प्रदान का समर्थन जारी रखेंगे। साथ ही हांगकांग के लोगों के लिए खड़े होंगे।

उल्लेखनीय है कि चीन ने हाल ही में हांगकांग में नया सुरक्षा कानून पारित किया है। जिस पर भारत सहित 27 देशों ने चिंता जताई थी।

Share it
Top