Home » दुनिया » बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट हमला, एक बच्चा घायल

बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट हमला, एक बच्चा घायल

👤 manish kumar | Updated on:6 July 2020 8:20 AM GMT

बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट हमला, एक बच्चा घायल

Share Post

नई दिल्ली। इराक की राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर रविवार तड़के रॉकेट हमला किया गया। अमेरिकी वायु रक्षा प्रणाली पेट्रियॉट ने इस हमले को नाकाम कर दिया । इस घटना में एक बच्चा जख्मी हो गया।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बगदाद के मध्य में स्थित ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर हमले का प्रयास किया गया। लेकिन मिसाइल को बीच में ही पेट्रियॉट वायु रक्षा प्रणाली ने रोक दिया। इसके बाद मिसाइल दूतावास के पास स्थित एक आवासीय इमारत पर जा गिरी। जिसमें एक बच्चा घायल हो गया।

इराक में आतंकियों ने राजधानी बगदाद में उच्‍च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित ग्रीन जोन को कई बार निशाना बना चुके हैं। इराक में गत वर्ष अक्टूबर के बाद से अमेरिकी ठिकानों पर दो दर्जन से अधिक हमले हो चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि इराक में स्थानीय बलों के साथ करीब 5,200 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। ईरान समर्थित समूह हशद अल-शाबी इन अमेरिकी बलों पर रॉकेट हमला करता रहा है। गत वर्ष अमेरिका ने पश्चिमी इराक में कट्टरपंथी हशद गुट के खिलाफ हमले किए थे। बगदाद में अमेरिका के एक ड्रोन हमले में ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी और उनका दाहिना हाथ माने जाने वाले हशद के उप प्रमुख अबू महदी अल-मुहांदिस मारे गए थे। एजेंसी

Share it
Top