Home » दुनिया » अफ्रीकी देश इथियोपिया में भड़की हिंसा में अब तक 166 लोगों की मौत

अफ्रीकी देश इथियोपिया में भड़की हिंसा में अब तक 166 लोगों की मौत

👤 manish kumar | Updated on:6 July 2020 9:58 AM GMT

अफ्रीकी देश इथियोपिया में भड़की हिंसा में अब तक 166 लोगों की मौत

Share Post

नई दिल्ली। इथियोपिया में ओरोमिया क्षेत्र और राजधानी अदिस अबाबा में एक लोकप्रिय गायक की मौत के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन में कम से कम 166 लोग मारे गए है ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दंगों में 166 लोग मारे गए हैं, जिनमें 11 सुरक्षा बल के सदस्य भी शामिल हैं। देश के ओरोमो जातीय समूह के अधिकारों पर ध्यान केंद्रित करने वाले और विरोध की एक लहर में एक लोकप्रिय आवाज बन गए गायक हुनु हुंडेसा को 2018 में पिछले प्रधानमंत्री की हत्या के कारण अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी। जिसके बाद इस क्षेत्र में दंगा भड़क गया ।

गायक हुनु हुंडेसा की मौत के बाद, ओरीमो लोगों की मातृभूमि अदीस अबाबा और ओरोमिया क्षेत्र में भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विरोध के प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों ने देश के कुछ हिस्सों में इंटरनेट बंद कर दिया है। दंगों में शामिल होने के संदेह में लगभग 2,200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी

Share it
Top