Home » दुनिया » शिक्षा मंत्रियों की राय, पाकिस्तान में सितम्बर से फिर से खुलने चाहिए स्कूल

शिक्षा मंत्रियों की राय, पाकिस्तान में सितम्बर से फिर से खुलने चाहिए स्कूल

👤 manish kumar | Updated on:10 July 2020 5:43 AM GMT

शिक्षा मंत्रियों की राय, पाकिस्तान में सितम्बर से फिर से खुलने चाहिए स्कूल

Share Post

नई दिल्ली । पाकिस्तान के प्रांतीय शिक्षा मंत्रियों का कहना है कि सितम्बर में देश में स्कूल फिर से खुलने चाहिए। इसके लिए अब राष्ट्रीय समन्वय समिति (नेशनल कॉर्डीनेशन कमिटी) से अनुमित मांगी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को अंतर-प्रांतीय शिक्षा मंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान तय किया गया था कि शैक्षणिक संस्थान सितम्बर के पहले सप्ताह में खोले जाएंगे। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय और राष्ट्रीय समन्वय समिति की अनुमित मिलना अभी बाकी है। जिसने पहले यह तय किया था कि 15 जुलाई तक सभी स्कूल देश में बंद रहेंगे।

एक विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि स्कूलों को सितम्बर के पहले हफ्ते तक बंद रहना चाहिए। यह फैसला कोरोनावायरस स्थिति की मानक प्रक्रियाओं (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स) के तहत समीक्षा करने के बाद लिया गया है। इस दौरान 2 प्रमुख नीतिगत निर्णय लिए गए। पहला बैठक में शामिल प्रतिभागियों ने सितम्बर के पहले हफ्ते तक संस्थानों को बंद करने की सिफारिश की और दूसरा सख्त एसओपी के तहत प्रोफेशल एक्जाम आयोजित करने की इच्छा।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में कई निजी स्कूल फिर से खुलने की अनुमति पाना चाहते हैं जबकि छात्रों के अभिभावक गर्मी के मौसम और कोरोना महामारी के कारण स्कूलों को 16 जुलाई से खोलने के निर्णय का विरोध करते हैं।

Share it
Top