Home » दुनिया » रूस 12 अगस्त को पंजीकृत कराएगा कोरोना की पहली वैक्सीन

रूस 12 अगस्त को पंजीकृत कराएगा कोरोना की पहली वैक्सीन

👤 manish kumar | Updated on:8 Aug 2020 5:10 AM GMT

रूस 12 अगस्त को पंजीकृत कराएगा कोरोना की पहली वैक्सीन

Share Post

नई दिल्ली। रूस 12 अगस्त को कोरोना का पहला वैक्सीन पंजीकृत कराएगा। यह वैक्सीन गामाल्या रिसर्च इंस्टीट्यूट और रूस के रक्षा मंत्रालय ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।

उफा में कैंसर सेंटर बिल्डिंग के शुभारंभ के अवसर पर ग्रिडनेव ने मीडिया से बात करते हुए उप स्वास्थ्य मंत्री ओलेग ग्रिडनेव ने शुक्रवार को कहा कि गामाल्या सेंटर द्वारा विकसित वाक्सीन को 12 अगस्त को पंजीकृत कराया जाएगा। ट्रायल का तीसरा चरण जारी है जो बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमें यह समझना होगा कि यह वैक्सीन सेफ है। मेडिकल कर्मचारी और वरिष्ठ नागरिकों को सबसे पहले वैक्सीनेटिड किया जाएगा।

मंत्री के अनुसार इस वैक्सीन के प्रभावी होने का पता तब लगेगा जब पापुलेशन इम्यूनिटी का निर्माण होगा। इस वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल 18 जून से शुरू हुए थे और 38 लोगों पर इसका ट्रायल हुआ था। सबने इम्यूनिटी डेवलेप कर ली थी। पहले समूह को 15 जुलाई और दूसरे को 20 जुलाई को डिस्चार्ज किया गया था।

Share it
Top