Home » दुनिया » नेपाल के इलाकों में चीन कर रहा अवैध इमारतों का निर्माण, नेपाल खामोश

नेपाल के इलाकों में चीन कर रहा अवैध इमारतों का निर्माण, नेपाल खामोश

👤 manish kumar | Updated on:21 Sep 2020 8:34 AM GMT

नेपाल के इलाकों में चीन कर रहा अवैध इमारतों का निर्माण, नेपाल खामोश

Share Post

काठमांडू। चीन ने नेपाल के हुमला के लापचा-लिमी क्षेत्र में कर अवैध इमारतों का निर्माण किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हुमला के दलबहादुर हमल के असिसटेंट चीफ डिस्ट्रिक्ट अतिक्रमण ऑफिसर ने 30 अगस्त से 9 सितम्बर तक जांच की जिसमें पता लगा है कि चीन ने नेपाल के इलाकों में अतिक्रमण किया है।

स्थानीय निवासियों की सूचना पर अधिकारी वहां पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। जांच टीम के एक सदस्य ने बताया कि उन्हें चीन द्वारा अवैध इमारतों के निर्माण की खबर मिली थी। इसके बाद वहां पहुंचकर जांच करने पर 8 अवैध इमारतों का पता लगा। अब इस मामले की जानकारी नेपाल के गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को दी गई

Share it
Top