Home » दुनिया » पाकिस्तान में फिर लग सकता है लॉकडाउन

पाकिस्तान में फिर लग सकता है लॉकडाउन

👤 manish kumar | Updated on:22 Oct 2020 8:58 AM GMT

पाकिस्तान में फिर लग सकता है लॉकडाउन

Share Post

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने कहा है कि पाकिस्तान में फिर से लॉकडाउन लागू हो सकता है, क्योंकि अधिकारी कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बनाए गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) को लागू करवाने में असफल रहे हैं।

एनसीओसी स्थिति का गहन निगरानी कर रहा है। अगर एसओपी को लागू करवाने में इसी तरह ढिलाई बरती गई तो एनसीओसी के पास लॉकडाउन फिर से लागू करने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचेगा।कोरोना वायरस का पाकिस्तान में फिर से बढ़ते मामलों के कारण एनसीओसी ने मुख्य सचिवों को एसओपी का सख्ती से पालन करवाने का आदेश दिया है।

यह बयान मिनिस्टर फॉर प्लानिंग असद उमर के बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में पिछले सप्ताह 140 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। हम लोग एसओपी को ना मानकर सामूहिक रूप से बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।एजेंसी

Share it
Top