Home » दुनिया » पाक में मरयम नवाज को कभी भी किया जा सकता है गिरफ्तार

पाक में मरयम नवाज को कभी भी किया जा सकता है गिरफ्तार

👤 manish kumar | Updated on:22 Oct 2020 9:01 AM GMT

पाक में मरयम नवाज को कभी भी किया जा सकता है गिरफ्तार

Share Post

इस्लामाबाद । पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाजकी उपाध्यक्ष मरयम नवाज पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। उनको जमानत की शर्तों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया जा सकता है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो जमानत उल्लंघन का मामला तैयार कर रहा है। उनकी जमानत रद की जा सकती है। इससे पहले मरयम के पति मुहम्मद सफदर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि, उनको कुछ देर बाद जमानत पर रिहा भी कर दिया गया था।

इस बीच, जमीयत उलमा-ए-इस्लाम (एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने बुधवार को पाकिस्तानी सेना को चेतावनी दी कि वह सरकार और पुलिस के मामलों में दखल देना बंद करे, अन्यथा देश में एकता नहीं रह पाएगी। रहमान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कराची की हालिया घटनाओं से साफ हो गया है कि पाकिस्तान में हर चीज पर सेना का सख्त नियंत्रण है।

वहीं, मरयम के पति मुहम्मद सफदर की गिरफ्तारी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाने वाली सिंध पुलिस के तेवर ढीले पड़ गए हैं। सिंध के पुलिस प्रमुख मुश्ताक महार ने अपनी छुट्टी टाल दी है और उन्होंने अपने अधिकारियों से भी देश के व्यापक हित में 10 दिनों के लिए छुट्टी टालने का अनुरोध किया है। सफदर की गिरफ्तारी के हालात की सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा द्वारा जांच का आदेश दिए जाने के बाद पुलिस प्रमुख ने अधिकारियों से यह अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि सफदर की गिरफ्तारी के मुद्दे पर पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर में अर्धसैनिक बलों और पुलिस के बीच सीधा टकराव शुरू हो गया है। इस घटना के विरोध में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अपनी छुट्टी का आवेदन दे दिया है। विपक्षी दलों ने फ्रंटियर कोर पर सफदर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर कथित रूप से दबाव डालने का आरोप लगाया है। सिंध पुलिस ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि 18 अक्टूबर की रात की घटना से अधिकारियों में नाराजगी है।

Share it
Top