Home » दुनिया » कोलंबिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार

कोलंबिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार

👤 Veer Arjun | Updated on:25 Oct 2020 9:14 AM GMT

कोलंबिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार

Share Post

बोगोटा (शिन्हुआ) । कोलंबिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या 10 लाख सात हजार 711 पहुंच गई हैं तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30,000 हो गई।

स्वास्थ्य और सामाजिक संरक्षण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायसर के 8,769 नए मामले है। इनमें से अधिक 2,531 मामले राजधानी बोगोटा, इसके बाद एंटिओक्विया विभाग में 1864 तथा वैले डेल काउका क्षेत्र में 631 मामले सामने आए है।

मंत्रालय के अनुसार इसके अलावा 198 मरीजों की मौत हुई। सक्रिय मामले बढ़कर 68,008 हो गए तथा बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 9,07379 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि एक दिन पहले 35,947 लोगो का पीसीआर परीक्षण और 14,446 लोगों का एंटीजन परीक्षण किया है।

Share it
Top