Home » दुनिया » निर्दलीय विधायकों की मदद से पीटीआई गिलगित-बालटिस्तान में सरकार बनाने की तैयारी में

निर्दलीय विधायकों की मदद से पीटीआई गिलगित-बालटिस्तान में सरकार बनाने की तैयारी में

👤 manish kumar | Updated on:20 Nov 2020 9:01 AM GMT

निर्दलीय विधायकों की मदद से पीटीआई गिलगित-बालटिस्तान में सरकार बनाने की तैयारी में

Share Post

इस्लामाबाद। गिलगित डिवीजन और नागर जिले के 5 जीते निर्दलीय प्रत्याशियों के तहरीक-ए -इंसाफ पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी गिलगित-बालटिस्तान में सरकार बना रही है।

इन विजयी प्रत्याशियों में वजीर मोहम्मद सलीम (स्कर्दु 3), राजा नसीर अली खान (स्कर्दु 4), मुस्ताक हुसैन (घान्चे 1), अब्दुल हमीद (घान्चे 2) और जवाईद मनवा नागर जिले से हैं। कश्मीर और गिलगित बालटिस्तान अफेयर के फेडरल मिनिस्टर अली अमीन गंडापुर से विस्तृत बातचीत के बाद पीटीआई के मुख्य ऑर्गेनाइजर सैफुल्लाह नियाज़ी ने घोषणा की कि बालटिस्तान डिवीजन के चार विजेता प्रत्याशी और एक नागर जिले के प्रत्याशी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई में शामिल होने का फैसला किया है।

इस अवसर पर अली अमीन गंडापुर ने कहा कि इन प्रत्याशियों की सेवा गिलगित बालटिस्तान के संपन्नता, विकास और शांति के लिए उत्पादक साबित होगी। पांचों विजेताओं ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहते हैं।(हि.स.)

Share it
Top