Home » दुनिया » ट्रंप ने कहा, मेजर जनरल एल्डन रेगुआ होंगे आसियान देशों के नए राजदूत

ट्रंप ने कहा, मेजर जनरल एल्डन रेगुआ होंगे आसियान देशों के नए राजदूत

👤 manish kumar | Updated on:25 Nov 2020 9:31 AM GMT

ट्रंप ने कहा, मेजर जनरल एल्डन रेगुआ होंगे आसियान देशों के नए राजदूत

Share Post

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (President Trump) ने 10 देशों वाले दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (ASEAN ) के लिए अमेरिका का नया राजदूत नामित किया है। व्हाइट हॉउस ने एक बयान में कहा, "मेजर जनरल एल्डन रेगुआ (Major General Alden Regua) को आसियान (ASEAN) देशों में अमेरिका का प्रतिनिधि के तौर पर नामित किया गया है जिसका पद राजदूत के बराबर का होगा।" व्हाइट हाउस ने अपने बयान में इसका जिक्र किया कि श्री रेगुआ 2013 में सेवानिवृत्त होने से पहले 36 वर्षों तक अमेरिकी सेना में महत्वपूर्ण पदों पर थे।

बयान के अनुसार श्री रेगुआ वर्तमान में वर्जिनिया में 'नेक्स्ट स्टेप टेक्नॉलजी' में उपाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उनकी नियुक्‍ति करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। उन्‍होंने कहा है कि वे राजनीतिक और कूटनीतिज्ञ स्‍तर पर बहुत ही अनुभवी हैं, उनकी सेवाएं महान अमेरिकी राष्‍ट्र को मिलेंगी, यह एक अच्‍छा निर्णय है ।

Share it
Top