Home » दुनिया » सोमालिया : आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत

सोमालिया : आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत

👤 manish kumar | Updated on:28 Nov 2020 9:45 AM GMT

सोमालिया : आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत

Share Post

मोगादिशु। सोमालिया के राजधानी मोगादिशु में एक आत्मघाती हमलावर ने एक अइसक्रीम पार्लर में हमला कर दिया। इस हमले में सात लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी की ओर से यह जानकारी दी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहमेद दाहिर ने बताया कि शुक्रवार को किए गए इस हमले में 10 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। द जेलाटो डिवाइनो रेस्टोरेंट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मोगादिशु में के चार जंक्शन के पास स्थित है।

इससे पहले 17 नवम्बर को भी एक आत्मघाती हमलावर ने मोगादिशु में पुलिस एकेडमी के पास खुद को उड़ा लिया था जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी।

हालांकि यह अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि शुक्रवार को किए गए हमले के लिए कौन दोषी हैं। लेकिन अल शबाब जो अलकायदा से समबद्ध है वो 17 नवम्बर के हमले सहित लागातर तेजी से राजधानी मोगादिशु में हमले कर रहा है।

इससे पहले अगस्त के महीने में सोमालिया नेशनल आर्मी के आर्मी बेस पर कार बम से हमला किया गया था इसमें सात लोगों की मौत हुई थी।

Share it
Top