Home » दुनिया » रूस में तीसरी वैक्सीन 'कोवीवैक' को मिली मंजूरी

रूस में तीसरी वैक्सीन 'कोवीवैक' को मिली मंजूरी

👤 manish kumar | Updated on:20 Feb 2021 1:41 PM GMT

रूस में तीसरी वैक्सीन कोवीवैक को मिली मंजूरी

Share Post

मॉस्को । रूस के प्रधानमंत्री मिखेल मुशिस्तीन ने शनिवार को रूस में तीसरी कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इस तीसरी वैक्सीन को 'कोवीवैक' नाम दिया गया है और यह वैक्सीन चुमाकोव सेंटर द्वारा विकसित की गई है।

इस वैक्सीन को व्यापक स्तर पर बिना क्लीनिकल ट्रायल्स के मंजूरी दी गई है। इनकी अभी शुरुआत होनी है। इससे पहले रूस ने दो कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी और एपीवैक को मंजूरी दे चुका है। इन्हें मंजूरी मिलने से पहले व्यापक स्तर पर इसके ट्रायल्स किए गए थे।

कोवीवैक के वैक्सीन की दो डोज लगाना आवाश्यक है जो 14 दिनों के अंतराल पर लाई जाती हैं। इसे 2 से 8 डिग्री के तापमान में सुरक्षित रखा जा सकता है। डिप्टी प्राइम मिनिस्टर टटियाना गोलीकोवा ने सरकारी ब्रीफिंग के दौरान जनवरी में यह जानकारी दी थी।

उल्लेखनीय है कि रूस के प्रधानमंत्री मिखेल मुशिस्तीन ने बताया है कि रूस पहला ऐसा देश है, जिसने कोरोना के खिलाफ तीन वैक्सीन विकसित की हैं। एजेंसी

Share it
Top