Home » दुनिया » पाकिस्तानः तनख्वाह बढ़ाने की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन

पाकिस्तानः तनख्वाह बढ़ाने की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन

👤 manish kumar | Updated on:23 Feb 2021 8:48 AM GMT

पाकिस्तानः तनख्वाह बढ़ाने की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन

Share Post

इस्लामाबाद । पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद शहर में मंगलवार को शिक्षकों की तनख्वाह बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन और तेज हो गया। प्रदर्शनकारियों ने चुनाव के दौरान ड्यूटी नहीं करने की चेतावनी देते हुए उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की।

एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो स्कूल इसी प्रकार बंद रहेंगे। साथ ही आम चुनावों में शिक्षकों का सहयोग सरकार को नहीं मिलेगा।

एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम ना केवल स्कूल बंद रखेंगे बल्कि सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सरकारी कार्य का बहिष्कार करेंगे। साथ ही चुनावी कार्य, बोर्ड के कार्य और ब्लॉक के कार्य भी नहीं करेंगे।

इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और पानी के बौछारों का प्रयोग किया। एजेंसी

Share it
Top