Home » दुनिया » हैती में जेल तोड़कर भागे 200 से अधिक कैदी, 25 की मौत

हैती में जेल तोड़कर भागे 200 से अधिक कैदी, 25 की मौत

👤 manish kumar | Updated on:27 Feb 2021 5:34 AM GMT

हैती में जेल तोड़कर भागे 200 से अधिक कैदी, 25 की मौत

Share Post

पोर्टो प्रिंस । हैती की जेल में शुक्रवार को हिंसा के बाद 200 से अधिक कैदी जेल तोड़कर भाग गए। साथ ही 25 कैदियों की मौत भी हो गई है।

समाचार एजेंसी एएफपी की ओर से जारी की गई फोटोज में दिखाया गया है कि जेल के बाहर तीन लोगों के शव रखे हुए हैं और कुछ कैदियों को पकड़कर ट्रक के भीतर रखकर सैनिक लेकर जा रहे हैं।

संचार सचिव फ्रांस एक्जांटस ने बताया कि जेल के इंचार्ज डिविजनल हेक्टर सहित 25 लोगों की मौत हुई है। मरने वाले लोगों में कुछ आम नागरिक भी शामिल हैं जो भागे हुए कैदियों द्वारा मारे गए हैं। एकजांट्स ने बताया कि इनमें से कुछ कैदियों को हथकड़ी लगी हुई है और वह अधिक दूर नहीं गए होंगे।

उल्लेखनीय है कि क्रॉइक्स डेस बुके जेल की स्थापना साल 2012 में की गई थी। इसके निर्माण कार्य में कनाडा ने वित्तीय मदद देकर सहयोग किया था। इस जेल में कुल 872 कैदियों को रखने के क्षमता है। एजेंसी

Share it
Top