Home » दुनिया » ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लोग एक-दूसरे देशों में आ-जा सकेंगे

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लोग एक-दूसरे देशों में आ-जा सकेंगे

👤 manish kumar | Updated on:7 April 2021 6:05 AM GMT

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लोग एक-दूसरे देशों में आ-जा सकेंगे

Share Post

कैनबरा। अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के नागरिक बेहिचक एक-दूसरे देशों में आ-जा सकेंगे। दोनों देशों के नागरिकों को क्वारेंटाइन नहीं होना पड़ेगा। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डन ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने भी आर्डन के इस फैसले का स्वागत किया है

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री का कहना है कि स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया से संक्रमण होने का खतरा कम है। इसी कारण वहां जाने की अनुमति देना सुरक्षित है। साथ ही इस कदम से अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने में मदद मिलेगी।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने भी आर्डन के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि उनके देश की सीमाएं न्यूजीलैंड के नागरिकों के लिए पहले से ही खुली हुई हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के यात्रियों को बिना क्वारेंटाइन हुए आने-जाने की अनुमति दी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एहतियात बरतते हुए न्यूजीलैंड के नागरिकों को 2 हफ्ते तक क्वारेंटाइन में रहने का नियम लागू किया था।

Share it
Top