Home » दुनिया » दक्षिण कोरिया में कोरोना की सेल्फ टेस्ट किट के प्रयोग पर विचार

दक्षिण कोरिया में कोरोना की सेल्फ टेस्ट किट के प्रयोग पर विचार

👤 manish kumar | Updated on:13 April 2021 1:18 PM GMT

दक्षिण कोरिया में कोरोना की सेल्फ टेस्ट किट के प्रयोग पर विचार

Share Post

सियोल । दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से मंगलवार को कहा गया है कि कम खरा होने के बावजूद कोरोना वाय़रस के सेल्फ टेस्ट किट के उपयोग पर विचार किया जाएगा। सिओल की नये मेयर ने भी इन्हें मंजूरी देने की बात कही है।

सरकार पहले अन्य टेस्ट की तुलना में कम सटीकता का हवाला देते हुए, सेल्फ टेस्ट किटों के प्रयोग को अनुमति देने के पक्ष में नहीं थी।

दक्षिण कोरिया की स्थानीय सरकारों के अध्यक्षों और विशेषज्ञों ने सेल्फ टेस्ट किट को 'सपलिमेंट्री टूल' के रूप में प्रयोग करने की आवश्यकता बतायी है। हाल ही में नियुक्त सियोल के नये मेयर ओह सी हून ने भी ड्रग सेफ्टी मिनिस्ट्री से घरों, दुकानों, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थानों पर इसे प्रयोग करने के लिए ड्रग रेग्यूलेट्री कमिटी से अनुमति मांगी है। साथ ही उन्होंने सरकार पर तीसरी लहर को नियंत्रित करने में विफल होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि हमें नए तरीकों को अपनाना होगा और अपनी सोच को भी बदलना होगा।

उधर, दवा सुरक्षा मंत्री किम गैंग लिप ने बताया कि अगर सीमित तौर पर इसका प्रयोग किया जाएगा तो किट असरदार होगी। इसकी प्रभाविकता 90 प्रतिशत जबकि पीसीआर की प्रभाविकता 98 फीसद है।

Share it
Top