Home » दुनिया » रोनाल्डो के नाम एक और उपलब्धि, चैंपियंस लीग में की सर्वाधिक मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी

रोनाल्डो के नाम एक और उपलब्धि, चैंपियंस लीग में की सर्वाधिक मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी

👤 Veer Arjun | Updated on:17 Sep 2021 10:09 AM GMT

रोनाल्डो के नाम एक और उपलब्धि, चैंपियंस लीग में की सर्वाधिक मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी

Share Post

बर्न । मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ गई है। यूइएफए चैंपियंस लीग के पहले ग्रुप मुकाबले में बीएससी यंग बॉयज के खिलाफ मैच में उतरते ही रोनाल्डो ने लीग में सर्वाधिक 177 मैच खेलने के रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी इकेर कैसिलास के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हालांकि इस मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।

चैंपियंस लीग में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में रोनाल्डो अब संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हो गए हैं। जबकि जावी हर्नांडेज (151) तीसरे और लिओनेल मेसी (149) चौथे स्थान पर हैं। इसके अलावा रोनाल्डो पहले से ही चैंपियंस लीग में सर्वाधिक 135 गोल और 42 असिस्ट करने वाले खिलाड़ी हैं।

मैच की बात करें तो ग्रुप एफ के पहले मुकाबले में यंग बॉयज ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराया। यूनाइटेड की तरफ से रोनाल्डो ने एकमात्र गोल किया जो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। एजेंसी

Share it
Top