Home » दुनिया » सिडनी : पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों के लिए सिडनी में कई गतिविधिय़ां खुलीं

सिडनी : पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों के लिए सिडनी में कई गतिविधिय़ां खुलीं

👤 Veer Arjun | Updated on:12 Oct 2021 10:41 AM GMT

सिडनी : पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों के लिए सिडनी में कई गतिविधिय़ां खुलीं

Share Post

कैनबरा । सिडनी में पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड लोगों के लिए 100 दिनों के बाद कई गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया गया है। इनमें जिम, कैफे, हेयर ड्रेसर की दुकान को इन लोगों के लिए खोल दिया गया है।

दरअसल, न्यू साउथ वेल्स में रहने वाले 16 साल और इससे अधिक उम्र के 70 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन पूरी तरह से हो चुका है। इसी को देखते हुए उपयुक्त गतिविधियों को फिर से बहाल किया गया है। सोमवार तक 73.5 प्रतिशत जनसंख्या का पूरी तरह से वैक्सीनेशन हो चुका है जबकि 90 प्रतिशत लोगों को एक डोज लग चुकी है। जैसे ही 80 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो जाएगा, धीरे-धीरे कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे। इसके साथ ही न्यू साउथ वेल्स के निवासी पिछले साल मार्च के बाद से पहली बार विदेश की यात्रा पर जा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि सिडनी में 26 जून, 2020 से लॉकडाउन किया गया था। सिडनी और मेलबर्न में डेल्टा वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ने के कारण लॉकडाउन लगाया गया था। ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा से भी शुक्रवार से धीरे-धीरे प्रतिबंध हटाने की शुरुआत होगी। एजेंसी/हिस

Share it
Top