Home » दुनिया » महिलाओं को कुवैत की सेना में काम करने की मंजूरी

महिलाओं को कुवैत की सेना में काम करने की मंजूरी

👤 Veer Arjun | Updated on:13 Oct 2021 11:01 AM GMT

महिलाओं को कुवैत की सेना में काम करने की मंजूरी

Share Post

कुवैत सिटी। महिलाओं को अब कुवैत की सेना में भी काम करने की मंजूरी दे दी गई है। कुवैती सेना की ओर से कहा गया है कि नागरिक भूमिकाओं तक सीमित रहने के वर्षों के बाद, महिलाओं को अब पहली बार युद्धक भूमिकाओं में भी शामिल किया जायेगा।

रक्षा मंत्री हमद जबेर अल-अली अल-सबाह ने कहा कि महिलाओं के लिए अधिकारियों के रूप में काम करने सहित विभिन्न लड़ाकू रैंकों में शामिल होने के सभी दरवाजे खोल दिया गये हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंत्री ने कहा कि वक्त आ गया है कि कुवैती महिलाओं को अपने भाइयों के साथ कुवैती सेना में प्रवेश करने का मौका दिया जाए। रक्षा मंत्री ने महिलाओं की "क्षमताओं... और कठिनाई सहने की उनकी क्षमता" पर विश्वास जताया। उल्लेखनीय है कि इसके पहले साल 2005 में कुवैत में महिलाओं को वोट डालने का अधिकार दिया गया था। महिलाएं कैबिनेट और संसद दोनों में सक्रिय रही हैं । हालांकि वर्तमान संसद में महिलाओं के पास कोई सीट नहीं है।

अन्य खाड़ी देशों के विपरीत, कुवैत में संसद को विधायी शक्ति प्राप्त है। देश के सांसदों को सरकार और राजघरानों के विरोध के लिए भी पहचाना जाता है। (हि.स.)

Share it
Top