Home » दुनिया » ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गहरी दोस्ती, समय के साथ बढ़ती रहेगी : स्कॉट मॉरिसन

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गहरी दोस्ती, समय के साथ बढ़ती रहेगी : स्कॉट मॉरिसन

👤 Veer Arjun | Updated on:19 Nov 2021 11:07 AM GMT

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गहरी दोस्ती, समय के साथ बढ़ती रहेगी : स्कॉट मॉरिसन

Share Post

कैनबरा । ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गहरी दोस्ती, समय के साथ बढ़ती रहेगी। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार को कहा कि दोनों देश अंतरिक्ष, विज्ञान, डिजिटल प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में बहुत प्रगति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी सिडनी संवाद को संबोधित कर रहे हैं।

दरअसल डिजिटल युग के प्रभाव को रेखांकित करते हुए, मोदी ने कहा कि हम बदलाव के समय में हैं, जो एक युग में एक बार होता है, जहां प्रौद्योगिकी और डेटा नए हथियार बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि डिजिटल युग हमारे चारों ओर सब कुछ बदल रहा है। "इसने राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को फिर से परिभाषित किया है।

उल्लेखनीय है कि सिडनी डायलॉग 17-19 नवंबर तक चल रहा है। यह ऑस्ट्रेलियाई सामरिक नीति संस्थान की एक पहल है। इस कार्यक्रम में जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे भी मुख्य भाषण देंगे।(हि.स.)

Share it
Top