Home » दुनिया » नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका

नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका

👤 Veer Arjun | Updated on:20 Nov 2021 10:55 AM GMT

नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका

Share Post

करतारपुर (पाकिस्तान)। कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह सिदधू ने शनिवार को पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका।गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व में हिस्सा लेने पहुंचे सिद्धू का प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर परियोजना प्रबंधन इकाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वागत किया। इस अवसर पर सिद्धू ने इमरान खान का आभार जताया। सिद्धू ने कहा कि इमरान खान उनके बड़े भाई हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 18 नवंबर को गुरुपर्व पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सहित महत्वपूर्ण भारतीय राजनेता गुरुद्वारा करतारपुर साहिब का दौरा कर चुके हैं। करतारपुर कॉरिडोर, पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब, सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल, को गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक मंदिर से जोड़ता है। इस कॉरिडोर को बुधवार को फिर से खोल दिया गया है। करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की तीर्थयात्रा मार्च 2020 में कोरोना महामारी के कारण रोक दी गई थी।

एजेंसी/हिस

Share it
Top