Home » दुनिया » इजराइल में 5 से 11 साल के बच्चों को कोरोना की डोज देने की शुरुआत

इजराइल में 5 से 11 साल के बच्चों को कोरोना की डोज देने की शुरुआत

👤 Veer Arjun | Updated on:24 Nov 2021 11:18 AM GMT

इजराइल में 5 से 11 साल के बच्चों को कोरोना की डोज देने की शुरुआत

Share Post

तेल अवीव । इजराइल ने मंगलवार को 5 से 11 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत की है। देश हाल ही में चौथी कोरोना लहर से उभरा है और पिछले कुछ हफ्तों से दैनिक संक्रमण अपेक्षाकृत कम रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि नए संक्रमण का एक बड़ा हिस्सा बच्चों और किशोरों में हुआ है।

5 से 11 साल के बच्चों की आधी संख्या कोरोना पीड़ित है। अधिकारियों को उम्मीद है कि नया टीकाकरण अभियान इ संख्या को कम करने और शायद एक नई लहर को रोकने में मदद करेगा। लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के 9 साल के बेटे डेविड केभी टीका लगवाने की संभावना है। इजराइल की आबादी 9 मिलियन से अधिक है। महामारी की शुरुआत के बाद से 1.3 मिलियन से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं और 8,100 से अधिक मौतें हुई हैं।(हि.स.)

Share it
Top