Home » दुनिया » पाकिस्तान सरकार ने तहरीक-ए-तालिबान के 100 से अधिक कैदियों को रिहा किया

पाकिस्तान सरकार ने तहरीक-ए-तालिबान के 100 से अधिक कैदियों को रिहा किया

👤 Veer Arjun | Updated on:24 Nov 2021 11:23 AM GMT

पाकिस्तान सरकार ने तहरीक-ए-तालिबान के 100 से अधिक कैदियों को रिहा किया

Share Post

इस्लामाबाद । पाकिस्तान सरकार ने तहरीक-ए-तालिबान के 100 से अधिक कैदियों को रिहा किया है। सरकार ने कहा है कि ऐसा उसने सद्भावना दिखाने के लिए किया है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार रिहा किए गए अधिकतर वह दहशतगर्द हैं, जो सरकार की डि-रैडिकलाइजेशन (उग्रवाद से दूर करने की) प्रक्रिया का हिस्सा थे लेकिन उनके मामले में छह महीनों की ये प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई थी। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि जिन कैदियों को रिहा किया गया है, उनमें से ज्यादातर का डि-रैडिकलाइजेशन का कोर्स पूरा नहीं हुआ था।

टीटीपी ने गुजरे वर्षों में पाकिस्तान के अंदर कई भयानक हमले किए हैं। इसीलिए इस खबर को लेकर यहां कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर सरकार ने टीटीपी के 100 बंदियों को रिहा करने का फैसला क्यों किया? सरकार ने कहा है कि ऐसा उसने सद्भावना दिखाने के लिए किया है।(हि.स.)

Share it
Top