Home » दुनिया » अमेरिका के सैन एंटोनियो में ट्रक से 46 प्रवासियों के शव मिलने से हड़कंप

अमेरिका के सैन एंटोनियो में ट्रक से 46 प्रवासियों के शव मिलने से हड़कंप

👤 Veer Arjun | Updated on:28 Jun 2022 10:44 AM GMT

अमेरिका के सैन एंटोनियो में ट्रक से 46 प्रवासियों के शव मिलने से हड़कंप

Share Post

अमेरिका के सैन एंटोनियो में ट्रक से 46 प्रवासियों के शव मिलने से हड़कंप


सैन एंटोनियो । अमेरिका के साउथ टेक्सास के सैन एंटोनियो शहर में खड़े एक ट्रक में 46 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सभी लोग प्रवासी बताए जा रहे हैं। कुछ सूचनाओं में इस वाहन को ट्रैक्टर-ट्रेलर बताया गया है। अधिकारियों के मुताबिक ट्रक में मौजूद 15 अन्य लोगों को नाजुक स्थिति में अस्पताल भेजा गया है।

स्थानीय टेलीविजन न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक सैन एंटोनियो में रेलवे ट्रैक के पास एक संदिग्ध ट्रक खड़ा मिला। वाहन की तलाशी ली गई तब यह खुलासा हुआ। ट्रक चालक फरार है। मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। सैन एंटोनियो, अमेरिका-मेक्सिको बार्डर से करीब 250 किलोमीटर दूर है।

इस सूचना के बाद मेक्सिको के विदेश मंत्री मारसेलो इबरार्ड ने कहा कि हमारे अधिकारी सैन एंटोनियो के लिए रवाना हो चुके हैं। इस बीच सैन एंटोनियो के केसैट टेलीविजन ने दक्षिण टेक्सास में प्रवासी तस्करी के दौरान इन लोगों के मारे जाने की सूचना दी है।

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक शवों से भरा यह वाहन सैन एंटोनियो शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में दूरदराज के इलाके में रेल पटरियों के पास खड़ा था। सैन एंटोनियो पुलिस ने इस बारे में आधिकारिकतौर पर कुछ भी नहीं कहा है। सैन एंटोनियो में मैक्सिकन जनरल वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि महावाणिज्य दूत रूबेन मिनुट्टी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। (हि.स.)



Share it
Top