Home » दुनिया » पाकिस्तान के सिंध में हिंदू लड़की का जबरन धर्मांतरण, मुस्लिम युवक ने की शादी

पाकिस्तान के सिंध में हिंदू लड़की का जबरन धर्मांतरण, मुस्लिम युवक ने की शादी

👤 Veer Arjun | Updated on:13 Aug 2022 10:30 AM GMT

पाकिस्तान के सिंध में हिंदू लड़की का जबरन धर्मांतरण, मुस्लिम युवक ने की शादी

Share Post

कराची । पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों पर अत्याचार का अंत होता नहीं दिख रहा है। दक्षिणी सिंध प्रांत में हिंदू किशोरी का जबरन धर्मांतरण करवाने के बाद उसकी मुस्लिम युवक से शादी करवा देने का मामला सामने आया है।


सिंध प्रांत में छह जून को हिंदू किशोरी करीना कुमारी का अपहरण कर लिया गया था। उसने शुक्रवार को यहां एक अदालत को बताया कि उसका जबरन धर्मांतरण कराया गया और उसके बाद एक मुस्लिम व्यक्ति से उसकी शादी कर दी गई।

करीना का बेनजीर शहीदाबाद में उसके घर के बाहर से अपहरण कर लिया गया था। अपने गरीब पिता सुंदर मल के कठिन प्रयासों के बाद, लडक़ी को नवाबशाह की एक अदालत में पेश किया गया। उसने एक वीडियो संदेश में कहा कि उसका अपहरण कर लिया गया था और जबरन इस्लाम धर्म कुबूल करवाया गया और फिर खलील नामक एक व्यक्ति से शादी कर दी गई।

किशोरी को एक महिला केंद्र भेजा गया है और उसने अदालत से अनुरोध किया है कि उसे अपने माता-पिता के पास वापस जाने दिया जाए।

सुंदर मल ने कहा कि हम गरीब हैं और हमारे पास अदालत आने के लिए बस का किराया भी नहीं है। आज मेरी बेटी ने सच कहा। अदालत को उसे घर जाने देना चाहिए और उन दोषियों को दंडित करना चाहिए जो लड़कियों का अपहरण करते हैं, उनका यौन शोषण करते हैं और उन्हें बेच भी देते हैं। सुंदर मल का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील दिलीप कुमार मंगलानी ने कहा कि जबरन धर्मांतरण के कारण हिंदू लड़कियों और उनके परिवारों को खतरा है और यह समस्या सिंध के भीतरी इलाकों में अधिक है।

सिंध के भीतरी इलाकों में हिंदू लड़कियों का अपहरण और जबरन धर्मांतरण एक बड़ी समस्या बन गई है। इस साल मार्च में, तीन हिंदू लड़कियों का अपहरण कर लिया गया और उन्हें इस्लाम में धर्मांतरित कर दिया गया तथा आठ दिनों के भीतर मुस्लिम पुरुषों से शादी कर दी गई। इन तीनों में से किसी भी लडक़ी का पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है। (हि.स.)

Share it
Top