Home » दुनिया » पाक पीएम खान ने चीन को दिया सीपेक परियोजना को समय पर पूर्ण करने का आश्‍वासन

पाक पीएम खान ने चीन को दिया सीपेक परियोजना को समय पर पूर्ण करने का आश्‍वासन

👤 Veer Arjun | Updated on:9 Sep 2019 1:17 PM GMT

पाक पीएम खान ने चीन को दिया सीपेक परियोजना को समय पर पूर्ण करने का आश्‍वासन

Share Post

इस्लामाबाद । पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपेक) के तहत परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि चीनी-कंपनियां देश में निवेश करेंगी।

चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात के दौरान इमरान खान ने परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए प्रस्तावित सीपेक अथॉरिटी के महत्व पर प्रकाश डाला। खान ने कश्मीर की स्थिति पर चीन विदेश मंत्री को भी जानकारी दी और दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों और साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान और चीन के बीच उच्चस्तरीय आदान-प्रदान पर सहमति जताई।

चीनी विदेश मंत्री ने अपने दो दिवसीय दौरे के दोरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ .आरिफ अल्वी, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा के साथ बैठकें की। इस दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही दोनों पक्ष संयुक्त रूप से क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सहमत हुए। एजेंसी हिस

Tags:    
Share it
Top