Home » उत्तराखंड » कुमाऊं में सांप्रदायिक तनाव की साजिश

कुमाऊं में सांप्रदायिक तनाव की साजिश

👤 | Updated on:15 March 2010 8:04 AM GMT

कुमाऊं में सांप्रदायिक तनाव की साजिश

Share Post

  रुद्रपुर(ऊधमसिंह नगर): मोहल्ला भदईपुरा में एक धार्मिक स्थल के परिसर में जानवर के अंग डाल दिये जाने से तनाव पैदा हो गया। सूचना मिलते ही आला अफसर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। रात को ही अधिकारियों ने अंगों को हटवाकर उत्तोजित लोगों को शांत किया। हालांकि वार्ड में स्थिति सामान्य है। एहतियातन मोहल्ले में फोर्स तैनात है। इधर दोषियों की गिरफ्तारी को वर्ग विशेष के लोगों ने धरना भी दिया। वाकया बीते शनिवार देर रात भदईपुरा वार्ड-चार स्थित धार्मिक स्थल का है। अराजक तत्वों ने सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के मकसद से टाट में बंधे मृत जानवर के अंग वहां डाल दिये। जैसे ही इस बात का पता लोगों को चला तो लोग मौके पर जुट गये। उनमें रोष फैल गया। सूचना पर एएसपी एके भट्ट, एसडीएम पीसी दुम्का, सीओ डा.जगदीश चंद्र, प्रभारी कोतवाल योगेश उपाध्याय आदि भारी फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने वर्ग विशेष को समझा बुझा कर शांत किया। बाद में ये अफसर प्रतिनिधि मंडल को लेकर डीएम एमसी उप्रेती के कैंप कार्यालय ले गये। तड़के दोनों पक्षों की काफी देर वार्ता हुई। डीएम ने पूरे मामले की जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हो गये। इधर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वर्ग विशेष के लोग इंदिरा चौक पर धरने पर बैठ गये। अलबत्ता मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक व प्रशासन के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया। इधर कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मदरसे के शिक्षक हाफिज परवेज खां निवासी वार्ड-एक बिलासपुर के अनुसार रात को करीब सवा ग्यारह बजे डेढ़ दर्जन लोग चहारदीवारी से कूदकर मदरसा परिसर में घुस आये। जब वह कमरे से बाहर निकला तो उसे ये लोग गेट का ताला तोड़ते दिखे। शोर मचाने पर मोहल्ले के कई लोग वहां पहुंच गये। हाफिज के मुताबिक अराजक तत्व तमंचे लिये थे और मौके पर टाट में बंधे मृत जानवर के अंग तथा डीजल व पेट्रोल के जरिकेन छोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो गये। इससे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। इधर रविवार को मोहल्ले का माहौल शांत रहा। अलबत्ता एहतियातन पुलिस बल जरूर तैनात कर दिया गया।  

Share it
Top