Home » उत्तराखंड » औद्योगिक पैकेज की अवधि न बढ़ी तो दिल्ली में धरना

औद्योगिक पैकेज की अवधि न बढ़ी तो दिल्ली में धरना

👤 | Updated on:15 March 2010 8:05 AM GMT

औद्योगिक पैकेज की अवधि न बढ़ी तो दिल्ली में धरना

Share Post

  रुद्रपुर(ऊधमसिंह नगर): औद्योगिक पैकेज की अवधि बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यदि अवधि न बढ़ी तो पूरे मंत्रिमंडल व विधायकों के साथ दिल्ली में धरना दिया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पंतनगर एयरपोर्ट पर कही। वह भाजपा की हल्द्वानी में आयोजित होने वाली रैली में हिस्सा लेने के लिए रविवार को वायुयान के जरिए यहां पहुंचे थे। श्री निशंक ने संक्षिप्त प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र में काबिज भाजपा सरकार के दौरान राज्य को 2013 तक विशेष औद्योगिक पैकेज की सुविधा दी गयी थी। कांग्रेस के सत्ता में आते ही इसकी अवधि घटा कर 2010 कर दी। उन्होंने कहा कि 2013 तक इस पैकेज पर राज्य का अधिकार है, उसे मिलना ही चाहिए। वह इस मामले में एक बार फिर प्रधानमंत्री में मुलाकात करेंगे और यदि कोई सुनवाई न हुई तो वह पूरे मंत्रिमंडल व विधायकों के साथ दिल्ली में धरना देंगे। यदि विपक्षी दलों के विधायकों का भी सहयोग रहा तो यह बात और भी प्रभावशाली तरीके से रखी जा सकती है।  

Share it
Top