Home » छत्तीसगढ़ » दो बड़े माओवादी नेता मारे गए

दो बड़े माओवादी नेता मारे गए

👤 | Updated on:15 March 2010 8:15 AM GMT
Share Post

  जगदलपुर। बस्तर एवं आंध्रप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे आंॅपरेशन ग्रीनहंट के खिलाफ मोर्चाबंदी करने में जुटे आंध्रप्रदेश के दो प्रमुख माओवादी नेताओं को कल पुलिस मुठभेड़ के बाद मार गिराया। सीमावर्ती आंध्रप्रदेश के वारंगल एसटीएफ ने बताया कि प्रकाशम जिले के दस लाख के ईनामी माओवादी नेता शक्करपुरी अप्पाराव को कल नेतीगोंडा ग्राम के निकट मार गिराया गया है। इस उग्रवादी नेता के पास से एक ए.के.-47 राइफल भी जब्त की गई है। इसी प्रकार कोंडल रेड्डी नामक एक अन्य प्रमुख माओवादी नेता को वारंगल जिले के ताड़वाही ग्राम के निकट मार गिराया गया है। रेड्डी के पास से भी पुलिस ने ए.के.- 47 रॉंयफल जब्त की है। एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि मारे गए दोनों उग्रवादी नेता माओवादियों के केन्द्रीय समिति के सदस्य थे।  

Share it
Top