Home » खास खबरें » अफ्रीका के साथ मजबूत संबंधों के लिए भारत प्रतिबद्ध: थरूर

अफ्रीका के साथ मजबूत संबंधों के लिए भारत प्रतिबद्ध: थरूर

👤 | Updated on:15 March 2010 8:39 AM GMT

अफ्रीका के साथ मजबूत संबंधों के लिए भारत प्रतिबद्ध: थरूर

Share Post

भारत ने सोमवार को कहा कि वह अफ्रीकी राष्ट्रों के साथ समानता के आधार पर रिश्ते मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही उसने 2008 भारत-अफ्रीका फोरम समिट में तय परामर्श प्रक्रिया के जरिये आपसी फायदों की मांग की. विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने कहा, ‘अफ्रीका के साथ सहयोग का हमारा मॉडल स्पष्ट है जिसमें एक परामर्श प्रक्रिया के जरिये आपसी फायदों की बात शामिल है. हम केवल कुछ अधिकारों की मांग या सुझाव नहीं चाहते बल्कि हम अफ्रीकी विकास के उद्देश्यों की उपलब्धियों में योगदान चाहते हैं.’ उन्होंने नई दिल्‍ली में भारत-अफ्रीका कांक्लेव में कहा, ‘हम आपके पास आते हैं और आपको जरूरत बताते हैं और कहते हैं कि हम आपकी मदद कैसे कर सकते हैं. आप हमें बताएं, आपकी जरूरत क्या है.’ थरूर ने कहा कि व्यापार और वाणिज्य तथा मानव संसाधन विकास के क्षेत्रों में हाल में साझेदारी अधिक देखी गयी है.

Share it
Top