Home » उत्तराखंड » भ्रष्टाचारमुक्त व पारदर्शी पशासन के लिए "ाsस पहल शुरू खंडूरी

भ्रष्टाचारमुक्त व पारदर्शी पशासन के लिए "ाsस पहल शुरू खंडूरी

👤 | Updated on:20 Sep 2011 12:55 AM GMT
Share Post

  दिनेश भारद्वाज देहरादून । मुख्यमंत्री मेजर जनरल (से.नि.) भुवन चंद खंडूड़ी से सोमवार को उनके आवास पर विभिन्न सामाजिक संग"नों के पदाधकारियों ने मुलाकात कर उनका अभिनंदन करते हुए उनके नेतृत्व में पदेश के चहुंमुखी विकास की कामना की। मुख्यमंत्री श्री खण्डूड़ी ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड को देश का आदर्श राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध है। इसके लिए भ्रष्टाचारमुक्त और पारदर्शी पशासन के लिए "ाsस पहल शुरू की गई है। सरकार ने सुराज, भ्रष्टाचार निवारण और जन सेवा विभाग का ग"न कर इस दिशा में पभावी कदम उ"ाये है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। विकास योजनाओं का दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों को लाभ मिले इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण करें। मुख्यमंत्री श्री खण्डूड़ी ने कहा कि जनता की अपेक्षाएं काफी है और उन्हें पूरा करने का सरकार हर संभव पयास करेगी। मुख्यमंत्री श्री खण्डूड़ी ने कहा कि हर पदेशवासी उत्तराखण्ड के विकास में अपना सहयोग दे, तभी हम उत्तराखण्ड को आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप एक आदर्श राज्य बना पायेंगे। मुख्यमंत्री श्री खण्डूड़ी से रानीपोखरी डोईवाला ज्येष्" उप पमुख डोईवाला नवीन चौधरी तथा भाजपा नेत्री आशा को"ारी के नेतृत्व में क्षेत्र से आये लोगों ने मुलाकात कर क्षेत्र के शहीद सैनिक कैलाश भट्ट डांडी-बड़कोट मोटर मार्ग के पुनरूर्द्धार करने की मांगी की। व्यापार संघ के पतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर श्री खंडूड़ी द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन तथा जनशिकायतो के शीघ्र समाधान के लिए अलग मंत्रालय स्थापित करने की पभावी पहल की पशंसा करते हुए उनके संकल्प को मूर्त रूप देने में अपना सािढय सहयोग देने की बात कही। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री को उनके पुनः मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए उनके कार्यो को मूर्त रूप देने के लिए अग्रवाल सभा की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। गोरखा डेपेटिक फंड के नेता सूर्य विकम शाही ने मुलाकात कर उन्हें पुनः मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया किया कि उनके नेतृत्व में उत्तराखण्ड आदर्श राज्य बनेगा। मुख्यमंत्री से शिव सेना के नेता गौरव कुमार, देवेन्द बिष्ट, विरेन्द रावत, राहुल चौहान सहित अनेक पदाधिकारियो ने मुलाकात कर उनके नेतृत्व में विकास में पूर्ण सहभागिता निभाने का आश्वासन दिया।  

Share it
Top