Home » उत्तराखंड » सप्ताह भर में सर्वे रिपोर्ट देगी कमेटी ः राधिका

सप्ताह भर में सर्वे रिपोर्ट देगी कमेटी ः राधिका

👤 | Updated on:20 Sep 2011 12:55 AM GMT
Share Post

  नई टिहरी, आजखबर। कोटेश्वर बांध परियोजना के फ्रतिबंधित क्षेत्र में रह रहे दुकानदारों एवं भवन स्वामियों के फ्रकरण को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी राधिका झा की अध्यक्षता में बै"क हुई। बै"क में तीन सदस्यीय कमेटी का ग"न कर सप्ताह भर में विस्तृत सर्वे रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये। इस दौरान टीएचडीसी के मुख्य महापबंधक के न आने पर गहरी नाराजगी जताई गई।  जिला सभागार में सोमवार को आहूत बै"क में कोटेश्वर परियोजना के अधिकारियों ने कहा कि गत 21 सितंबर 2010 को यह भूमि विधिवत रूप हस्तांतरित की गई है, जबकि इसका अधिग्रहण काफी पहले किया गया था। इस दौरान बताया गया कि कोटेश्वर में 45 व्यापारी व 36 भवन स्वामी वर्तमान में हैं। जिलाधिकारी राधिका झा ने स्पष्ट किया कि जब तक इन सब के फ्रकरणों पर उचित निर्णय नहीं होता, तब तक फ्रतिबंधित क्षेत्र में किसी फ्रकार की पुलिस अधीक्षक स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपनी हड़ताल समाप्त करने की अपील की। बांध से होने वाले भूस्खलन व भूमि धंसाव की क्षतिपूर्ति को फ्रकोष्" बनाने की बात कहते हुए जिलाधिकारी झा ने कोटेश्वर के देवेन्द्र सेमल्टी के फ्रकरण के संबंध में बताया कि यदि इनके पास किसी दूसरे गांव में कोई भूमि नहीं है तो उनके फ्रकरण को समन्वय समिति की बै"क में रखा जाए। इस दौरान टीएचडीसी एवं कोटेश्वर के ग्रामीणों के मध्य हुये आपसी समन्वय के आधार पर कोटेश्वर बांध परियोजना क्षेत्र के महाफ्रबंधक एके श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर तथा यूके सक्सेना स्टेट आफिसर टीएचडीसी की तीन सदस्य समिति का ग"न कर सप्ताह भर में विस्तृत सर्वे की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को फ्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।    

Share it
Top