Home » खास खबरें » राजधानी में मेट्रो नेटवर्क हुआ और विस्तृत

राजधानी में मेट्रो नेटवर्क हुआ और विस्तृत

👤 | Updated on:3 April 2010 2:05 AM GMT
Share Post

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की नई लाइन `इंदलोक-मुंडका' कॉरिडोर के आज से खुलने के साथ ही मेट्रो का नेटवर्क और विस्तृत हो गया। देश की पहली स्टैंडर्ड गेज लाइन `ग्रीन लाइन' राष्ट्रीय राजधानी के कुछ सबसे घने इलाकों में से होकर गुजरेगी। इंदलोक से मुंडका के बीच के 15.1 किमी लंबे इस कॉरिडोर के खुलने की घोषणा केंदीय शहरी विकास मंत्री एस जयपाल रेड्डी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने की। दोनों ने इंदलोक से नई स्टैंडर्ड गेज मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और इसमें पश्चिम विहार स्टेशन तक की सवारी की। नई लाइन कल सुबह छह बजे से आम लोगों के लिए खुलेगी।

Share it
Top