Home » खास खबरें » कश्मीर में हिंसा और घुसपैठ बढ़ी

कश्मीर में हिंसा और घुसपैठ बढ़ी

👤 | Updated on:3 April 2010 2:06 AM GMT
Share Post

श्रीनगर। कश्मीर में घुसपैठ और आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। खुफिया विभाग की ये खबर आने के बाद न सिर्फ नियंत्रण रेखा पर चौकसी बढ़ाई गई है बल्कि कश्मीर के हर इलाके में एक नई रणनीति के साथ सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई है ताकि आतंकियों के हर कदम का करारा जवाब दिया जा सके। कश्मीर में हर साल बर्फबारी होने के कारण जिन इलाकों से सेना के जवान पीछे हट जाते हैं और घुसपैठ की घटनाएं भी देखने को नहीं मिलतीं, उन्हीं इलाकों का नजारा इस बार कुछ अलग था। एलओसी के आसपास के इन सभी इलाकों में सेना ने कई घुसपैठियों और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके इरादों को नाकाम किया है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो कश्मीर का माहौल गर्मा चुका है। पाक सेना आतंकियों को इस ओर धकेल कर भयानक तबाही मचाने के किसी भी मौके को गंवाना नहीं चाहती। घुसने वाले आतंकियों के इरादे कितने भयानक हैं, रेल पटरी को विस्फोट से उड़ा कर उन्होंने स्पष्ट किया है तो एक हफ्ते के दौरान राजौरी और रियासी में मारे गए आतंकियों से मिले दस्तावेज भी उनके इरादों को स्पष्ट करते हैं। गर्म माहौल के क्रम में कश्मीरियों को फिर से क्रेकडाऊढन और अचानक तलाशी के क्रम के दौर से गुजरना पड़ रहा है। लाल चौक में ऐसे दृश्य अब आम होने लगे हैं। चेहरों पर दहशत का भी माहौल है। यह सब उस पार से आतंकवाद फैलाने के तेज होते इरादों के कारण है। कहने को तो सेना दावा कर रही है कि वह हाट समर में आतंकियों से हाट तरीके से निपटेगी लेकिन तीन दर्जन के करीब आतंकियों की एक साथ हुई

Share it
Top