Home » हरियाणा » उपायुक्त रमेश वर्मा ने नाले के निर्माण का निरीक्षण किया

उपायुक्त रमेश वर्मा ने नाले के निर्माण का निरीक्षण किया

👤 | Updated on:9 May 2010 2:05 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता भिवानी । उपायुक्प रमेश वर्मा ने आज बाल्मिकी बस्ती, मोहल्ला गुजरान,धानकान बस्ती में चल रहे नाले के निर्माण का निरीक्षण किया व जन समस्याएं सुनी।       उन्होंने  पुराने बस स्टैण्ड के समीप हरियाणा शहरी विकास पाधिकरण द्वारा विकसित किए जा रहे ठॉ. बीरसिंह पार्प का भी मुआयना किया। उपायुक्प ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि किसी के खिलाफ अन्याय नहीं  होने दिया जाएगा तथा सभी को जिला पशासन की ओर से न्याय मिलेगा। उन्होंने बाल्मिकी बस्ती, मोहल्ला गुजरान व धानकान बस्ती में सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों की मांग पर धानकान बस्ती में बनने वाले नाले को पुराना बस स्टैण्ड मेन रोड़ तक करने के आदेश दिए। उपायुक्प ने नाले का निर्माण कार्य देखते हुए कहा कि विकास कार्यो में उच्च गुणवत्तायुक्प सामग्री का पयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में तेजी लाई जाए ताकि काम निर्धारित अवधि में पूरा हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्यो में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बरसात के मौसम से पूर्व शहर में बनने वाले नालों का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए ताकि बरसात के दिनों में किसी भी स्थान पर पानी एकत्रित न हो। इस मौके पर उनके साथ डुडा के परियोजना अधिकारी के.के. वार्ष्णेय सहित कई अधिकारी मौजूद थे।  

Share it
Top