Home » छत्तीसगढ़ » मोखला में एनीकट कम काजवे का निर्माण होगा

मोखला में एनीकट कम काजवे का निर्माण होगा

👤 | Updated on:9 May 2010 2:09 AM GMT
Share Post

राजनांदगांव, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव के ग्राम मोखला में आयोजित जनदर्शन कार्यकम के दौरान वहां शिवनाथ नदी पर एनीकट कम काजवे का निर्माण कराये जाने की घोषणा की । इस एनीकट की मांग मोखला सहित आसपास के दर्जनभर गांवों के ग्रामीणों द्वारा काफी लम्बे अरसे से की जा रही थी । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शिवनाथ नदी के तट के कटाव को रोकने के लिये तटबंध का निर्माण कराए जाने का ऐलान किया । इन दोनों निर्माण कार्यों पर लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी । मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मोखला एवं आसपास के गांव में 3 करोड़ 72 लाख 87 हजार रुपये की लागत से कराये जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा 13 लाख 45 हजार रुपये की लागत से बने 9 भवनों का लोकार्पण भी किया । मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने मोखला में जनदर्शन के दौरान एक-एक ग्रामीणों से भेंट मुलाकात की और उनके समस्याओं की सुनवाई की । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कईयों को इलाज के लिये स्वेच्छानुदान एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता मंजूर की । ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने मोखला सुरगी भर्रेगांव सहित कई गांवों में सामुदायिक भवन, मंच, शाला भवन अतिरिक्त कक्ष, आंगनबाड़ी भवन सहित कई निर्माण कार्यों की मंजूरी दी । उन्होंने कई वृद्धों, निराश्रितों एवं विधवा महिलाओं को पेंशन राशि भी मंजूर की । मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने जनदर्शन कार्यकम को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को शासकीय कार्यकमों एवं योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी पाथमिकता है । जनदर्शन कार्यकम का उद्देश्य यही है कि जरूरतमंद की जरूरतें पूरी हों । लोगों की मांगों एवं शिकायतों का तत्परता से निराकरण हो । उन्होंने कहा कि उनका जनदर्शन कार्यकम अब एक जगह केन्दित होने के बजाए गांव-गांव में आयोजित होगा । जनदर्शन के लिये ऐसे गांव का चयन किया जाएगा, जहां 10-12 गांव के लोग आसानी से पहुंचकर उनसे भेंट कर अपनी समस्याएं बता सपें । मुख्यमंत्री ने कहा कि जनदर्शन में मिले एक-एक आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने इस अवसर पर पशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि पाप्त आवेदनों के निराकरण के लिये तत्परता से कार्रवाई करे तथा इसकी सूचना भी आवेदकों को दें । मुख्यमंत्री के मोखला जनदर्शन कार्यकम में हजारों की संख्या में आसपास के गांव के ग्रामीण पहुंचे थे । मुख्यमंत्री डॉ. सिंह, सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई की । मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भर्रेगांव में पेंवट समाज के सामुदायिक भवन एवं मंच निर्माण तथा कुम्हालोरी में अम्बेडकर मंगल भवन निर्माण के लिये 3 लाख रुपये की मंजूरी दी ।   उन्होंने आरला के सुखदेव को स्वेच्छानुदान से 3 हजार रुपये, भोथीपार खुर्द के रमेश कुमार को 5 हजार रुपये, भर्रेगांव की फूलबाई को इलाज के लिये 5 हजार रुपये, युवा विकास रामायण समिति मोखला को मानस भवन के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने के लिये 20 हजार रुपये, आरी के तोरण साहू को 5 हजार रुपये, सिरसाही खैरागढ़ के अवधेश कुमार को बच्चे के इलाज के लिये  5 हजार रुपये, राजनांदगांव के संदीप क्षीरसागर को पुत्री के इलाज के लिये 50 हजार रुपये, सुरगी के राधाबाई को 2 हजार रुपये, शास्त्राrय नृत्य संगीत के युवा कलाकारों को मेघ महोत्सव के आयोजन के लिये 50 हजार रुपये, महेन्द अग्रवाल को 10 हजार रुपये, सांकरा में मां कर्मा भवन के निर्माण के लिये सांसद मद से एक लाख रुपये, साकेत साहित्य परिषद सुरगी को 5 हजार रुपये, भर्रेगांव के राजकपूर चन्दाकर एवं राजा खुज्जी के हरीश शर्मा को इलाज के लिये 5-5 हजार रुपये तथा सुरगी के रामचरण सतनामी को स्वेच्छानुदान मद से इलाज हेतु 2 हजार रुपये की मंजूरी दी । इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मोखला जनदर्शन कार्यकम में 5 किसानों को पावर ट्रिलर, 25 किसानों को  डीजल पंप, 30 को पावर स्पेयर, 10 को उड़ानी पंखा तथा 3 किसानों को ट्रेक्टर, 26 महिलाओं को सिलाई मशीन, 8 मछुआरों को नाव एवं जाल, 71 स्कूली बालिकाओं को सायकल, अंत्यावसायी के एक हितग्राही को टाटा मैजिक वाहन, 3 को ट्रेक्टर ट्रॉली, 6 विकलांगों को ट्राईसायकल, निशक्त विवाह पोत्साहन योजना के 3 हितग्राहियों को 21-21 हजार रुपये की पोत्साहन राशि, 56 इंदिरा आवास के हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिये अनुदान सहायता राशि का वितरण किया । इस अवसर पर बीस सूत्रीय कियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, विधायक रामजी भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी, पूर्व अध्यक्ष भरत वर्मा, केन्दीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी, मंडी उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, सुरेश भीमनानी, जिला पंचायत सदस्य शाहिद भाई एवं अन्य जनपतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।  

Share it
Top