Home » उत्तराखंड » औद्यौगिक पैकेज पर भाजपा महिला मोर्चा का पदर्शन

औद्यौगिक पैकेज पर भाजपा महिला मोर्चा का पदर्शन

👤 | Updated on:9 May 2010 2:17 AM GMT
Share Post

चन्द्रमोहन जदली कोटद्वार। ओद्यौगिक पैकेज को लेकर जिला भाजपा की महिला मोर्चा की कार्यकर्त्ताओं द्वारा धरना-पदर्शन कर राश्ट्रपति को औद्यौगिक पैकेज की अवधि की बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन पेशित किया गया। झण्डाचौक स्थित हिन्दु पंचायती धर्मशाला में एकत्रित होकर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्त्ता केन्द सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए तहसील तक पहुंचे।  तहसील परिसर में पदर्शन करते हुए महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष विमला चमोली ने अपने सम्बोधन में केन्द सरकार पर उत्तराखण्ड के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखण्ड से पांचों लोकसभा सांसद व दो राज्य सभा सांसद कांग्रेसी होने के बावजूद भी केन्द उनकी मांगों को भी नहीं मान रहा है तो भला ऐसे में आम जनता की आवाज व उनकी परेशानियों से केन्द को क्या मतलब ? वाजपेयी सरकार द्वारा पूर्व में उत्तराखण्ड को दिये गये विशेश औद्यौगिक पैकेज को घटाकर केन्द की कांग्रेस सरकार ने अपने उत्तराखण्ड विरोधी होने का परिचय दिया है। श्रीमती चमोली ने कहा कि यदि कांग्रेस की केन्द सरकार उत्तराखण्ड के औद्यौगिक पैकेज को बढ़ा नहीं सकती है तो उसे पूर्ववर्ती वाजपेयी सरकार द्वारा दिये गये विशेश औद्यौगिक पैकेज को घटाने का भी अधिकार नहीं है। उत्तराखण्ड के सभी कांग्रेसी     सांसदों को जनता को इस बात का जबाव देना चाहिए। श्रीमती विमला चमोली ने कहा कि केन्द की कांग्रेस सरकार महंगाई की समस्या से जनता का ध्यान हटाने के लिए अनावष्यक मुद्दों में जनता को उलझाना चाहती है। पदर्शनकारियों में बदीनाथ-केदारनाथ समिति की उपाध्यक्ष दर्शनी रावत, गीता जोशी, मालती सेमवाल, देवेष्वरी नैथानी, गायत्री भट्ट, अनीता उपाध्याय, लक्ष्मी पवांर, रानी नेगी, लक्ष्मी डोबरियाल, पीताम्बरी नेगी, पुश्पा तिवारी, मुन्नी कण्डवाल, मुन्नी काला, शशी नैनवाल, मंजू ध्यानी, शकुन्तला ध्यानी, मुल्ला शरीफ, रविन्द बिश्ट सहित अनेक महिला कार्यकर्त्ता मौजूद थी।  

Share it
Top